राजपथ पर गूंजेगी प्रदीप सक्सेना की आवाज
इंदौर , शुक्रवार, 11 जनवरी 2013 (20:38 IST)
विगत वर्षों की भांति नई दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड एवं राष्ट्रपति द्वारा सलामी लिए जाने वाले आकर्षक समरोह का संचालन एवं राजपथ पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों एवं विजय चौक से इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति तक आंखों देखा हाल सुनाने के लिए जाने-माने कमेंटेटर प्रदीप सक्सेना को रक्षा मंत्रालय ने पुन: मनोनीत किया है।उल्लेखनीय है कि प्रदीप विगत 35 7वर्षों से ऐसे विशेष समारोह एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों (हॉकी, फुटबॉल) आदि की कॉमेंट्री से अपनी आवाज से एक पहचान बना चुके हैं।राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह हो, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार या अर्जुन पुरस्कार समारोह हो, विज्ञान भवन नई दिल्ली में विशेष कार्यक्रम हो, प्रदीप सक्सेना विभिन्न मंत्रालयों की पहली पसंद हैं।पेशे से यांत्रिक अभियंता रहते हुए प्रदीप रेल मंत्रालय के अधीन उपक्रम से अवर महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अपने सेवाकाल में आपको विभाग में भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है।