रेव पार्टी में अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री थे नशे में
मुंबई , शनिवार, 23 जून 2012 (17:11 IST)
प्रसिद्ध टीवी कलाकार अपूर्व अग्निहोत्री जूहू में रेव पार्टी में छापे में पकड़े गए उन 44 लोगों में शामिल हैं जिन्होंने मादक पदार्थ का सेवन किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेव पार्टी में 38 महिलाएं भी शामिल थी।महिलाओं के परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार है। आईपीएल के क्रिकेट खिलाड़ी राहुल शर्मा और वायने पारनेल की रिपोर्ट का भी इंतजार है।अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी ने पार्टी में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने किसी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया। पुलिस शिल्पा के रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।पुलिस ने जूहू के ओकवूड होटल में कल छापा मारा था और 46 लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें से 44 लोगों को परीक्षण रिपोर्ट के बाद प्रभावित पाया गया। पुलिस ने छापे में चरस और कोकीन भी बरामद किया। (वार्ता)