Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ रेप कांड में किसी बड़ी साजिश की आशंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें लखनऊ रेप कांड
लखनऊ , बुधवार, 23 जुलाई 2014 (22:15 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज में महिला के साथ हुई दरिंदगी मामले में तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर उठ रही उंगलियां किसी बड़ी साजिश का संकेत करती हैं।
FILE


प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार से सवाल किया, सरकार बताए कि आनन फानन में अंतिम संस्कार क्यों किया गया? पाठक ने कहा, यह किसी बडी साजिश का संकेत है। सरकार यह जरूर बताए कि 72 घंटे शव को सुरक्षित रखने के निर्णय को अचानक किसके निर्देश पर बदला गया?

उन्होंने कहा कि पुलिस दावों की लगातार धज्जियां उड़ रही हैं। जांच से जुड़े अधिकारी जांच को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। लेकिन वे अपने मुख्य सचिव तक को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। पाठक ने मांग की कि इस दरिंदगी प्रकरण में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के लिए बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

पाठक ने आरोप लगाया कि लगातार कानून व्यवस्था के नाम पर कटघरे में खड़ी अखिलेश सरकार दुराचार के ताजा आंकड़ों पर पैंतरेबाजी में जुटी है।

बुधवार के दिन पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विवाद पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है।

सनद रहे कि पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की दो किडनी का उल्लेख है जबकि परिजनों का कहना है कि वह 2011 में ही अपने पति को एक किडनी डोनेट कर चुकी है। य‍ह दुर्भाग्य ही है कि पत्नी द्वारा किडनी डोनेट करने के बाद भी ऑपरेशन फेल हो गया था और उसके पति की मौत हो चुकी थी।

परिजन ने की सीबीआई जांच की लिखित मांग : इसी बीच निहायत क्रूरता से हत्या की शिकार महिला के परिजन ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है।

मृत महिला के देवर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पुलिस महानिदेशक एएल. बनर्जी को कल सीबीआई जांच की मांग सम्बन्धी पत्र पंजीकृत डाक के जरिए भेजा है।

उन्होंने तथा उनके कुछ रिश्तेदारों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर यहां धरना दिया। उनका कहना है कि वह प्रकरण की पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है।

परिजन का आरोप है कि पुलिस अधिकारी जांच के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वारदात को एक ही आदमी ने अंजाम दिया, लेकिन घटनास्थल पर मिले खून के निशान यह कतई नहीं कह रहे कि वारदात में सिर्फ एक ही व्यक्ति शामिल था।

उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल से भी मुलाकात करके उनसे सीबीआई जांच की मांग करेंगे। विश्वास है कि हमारी मांग स्वीकार होगी। इस सिलसिले में राष्ट्रपति को भी पत्र भेजा जा चुका है।

इस बीच, वारदात की शिकार महिला के पिता का कहना है कि वह मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सहायता से संतुष्ट नहीं हैं और वह मृतका के बच्चों को साथ लेजाकर मुख्यमंत्री के दर पर गुहार लगाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले की सिर्फ सीबीआई से ही जांच होनी चाहिए, तभी सच्चाई सामने आएगी।

गौरतलब है कि गत 17 जुलाई को मोहनलालगंज के बलसिंह खेड़ा गांव में एक प्राइमरी स्कूल परिसर में 36 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने इस मामले में रामसेवक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करके मामले के खुलासे का दावा किया है लेकिन उसके दावों पर सवाल उठ रहे हैं। निवर्तमान राज्यपाल अजीज कुरैशी खुद जांच पर असंतोष जाहिर कर चुके हैं। (भाषा/वेबदुनिया)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi