लड़की को डंसने के बाद सांप की मौत
वाराणसी , मंगलवार, 21 अगस्त 2012 (10:39 IST)
सर्पदंश से इनसानों की मौत की खबरें तो आती रहती हैं लेकिन किसी को डंसने के बाद सांप मर जाए और प्रभावित इनसान जिंदा रहे तो यह चर्चा का विषय बनना स्वभाविक है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सामने आई है।कपसेठी थाना क्षेत्र के सरुलहा गांव में 14 वर्षीय पुष्पा पटेल जो शौच के लिए खेत में गई थी और वहां उसे सांप ने डंस लिया। किशोरी घबरा गई लेकिन कुछ देर में सापं छटपटाने लगा। देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।किशोरी मृत सांप को अपने घर ले आई और एक टोकरी के नीचे रख दिया। घटना की जानकारी पर घर वालों ने झाड़फूंक कराया। किशोरी पूरी तरह ठीक है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। (वार्ता)