कानपुर। बहुचर्चित ज्योति हत्याकांड के मुख्य आरोपी पीयूष का माथा चूमने वाले डीएसपी राकेश नायक को कल पुलिस कार्यालय से अटैच किया गया था, वहीं पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पांडेय ने उन्हें जिले से हटाने तथा निलंबित करने की संस्तुति की हैं।
कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पांडेय ने शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भेजे पत्र में आरोपी पीयूष के साथ उसकी हमदर्दी को अनुशासनहीनता करार देते हुए उन्हें तुरंत कानपुर से हटाकर किसी दूसरे जिले में भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने डीएसपी के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुये उसे निलंबित करने की संस्तुति की।
उन्होंने बताया कि ज्योति हत्याकांड में उसके पति पीयूष तथा उसकी प्रेमिका के बीच जो मोबाइल से मैसेज भेजे गए थे, वे पीयूष ने डिलीट कर दिए थे, लेकिन पुलिस ने उसका डाटा प्राप्त कर लिया है, जो 700 पन्ने का है।
उन्होंने बताया कि इससे लगता है कि पीयूष और उसकी प्रेमिका काफी दिन से ज्योति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बना रहे थे। इसके अतिरिक्त ज्योति की डायरी भी पुलिस के हाथ लग गई है, जिसमें उसने पीयूष के किसी और महिला से संबंध के जिक्र किया है। इसकी भी जांच की जा रही है।
पांडे ने बताया कि कल शाम जैसे ही इस मामले की जानकारी उन्हें लगी उन्होंने तुरंत नायक को स्वरूप नगर सर्किल से हटाकर पुलिस कार्यालय से अटैच कर दिया और इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को सौंप दी है। (भाषा)