एक पति ने अपनी पत्नी के सेक्स न करने के बहानों की एक स्प्रेडशीट (विस्तृत विवरण) को जब उसे भेजा तो पत्नी ने यह सूची ऑनलाइन कर दी। उल्लेखनीय है कि पति-पत्नी की इस कहानी में दोनों ही वर्किंग थे और दोनों को ही पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था, लेकिन पति महाशय इस बात को लेकर नाराज थे कि वे अपनी पत्नी से डेढ़ माह में केवल तीन बार ही सेक्स संबंध बना सके हैं।
डेली मेल ऑन लाइन में फिल बूथ लिखते हैं कि दोनों ही प्रोफेशनल्स थे और अक्सर ही ऐसा होता कि वे दफ्तर से घर लौटने के बाद भी ऑफिस के काम में ही लगे रहते थे। एक बार पत्नी को उसकी बिजनेस यात्रा के सिलसिले में दस दिन के लिए शहर से बाहर जाना पड़ा। इस यात्रा पर जाने की पत्नी कई दिनों पहले से तैयारी कर रही थी। इससे पहले कई बार ऐसा हुआ जब पति ने पत्नी को सेक्स करने के लिए कहा, लेकिन पत्नी ने तरह-तरह के बहाने बना दिए।
आखिर क्या थे वे पत्नी के बहाने... पढ़ें अगले पेज पर...
इस स्थिति ने पति को दुखी कर दिया और उसने पत्नी को इस बारे में बताने के लिए एक स्प्रेडशीट पर पत्नी के बहानों को लिखा और इसमें जानकारी दी कि उसने कब-कब कौनसा बहाना बनाया। इसके लिए नाराज पति ने कभी बीबी के टीवी सीरियल को जिम्मेदार बताया तो कभी उसकी थकान को। पति ने इस रिपोर्ट को बनाकर पत्नी को भेज दिया। साथ ही, उसने यह संदेश भी दिया कि वह उसे बिलकुल भी याद नहीं करेगा।
पति के इस संदेश को देखकर पत्नी दंग रह गई और एकबारगी उसकी समझ में नहीं आया कि वह इसका क्या करे? लेकिन जल्द ही उसने इसका हल भी निकाल लिया और स्प्रेडशीट को ऑनलाइन कर दिया।
डेलीमेल ऑन लाइन में दी गई जानकारी के मुताबिक पत्नी ने स्प्रेडशीट को रेडिट डॉट कॉम पर पोस्ट कर दिया। एक बार ऑनलाइन होने के बाद यह स्प्रेडशीट वायरल हो गई।
इस तरह से पति को सबक सिखाने के साथ-साथ पत्नी ने लिखा कि अब दोनों के संबंध सामान्य नहीं हो सकेंगे। इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह मामला कहां का है और ये पति-पत्नी कौन हैं? हालांकि इस स्प्रेडशीट को डिलीट कर दिया गया है, लेकिन लोगों ने इसे लेकर टिप्पणियां लिखी हैं।