Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेक्स डस्ट, जिससे और निखरती है खूबसूरती...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेक्स डस्ट, जिससे और निखरती है खूबसूरती...
यह एक ऐसा पावडर है जिसके पीछे हॉलीवुड की तमाम हस्तियों की निगाहें लगी होती हैं क्योंकि इसके बारे में कहा जाता है कि यह ऐसा पावडर है जो पहले से ही सुंदर स्त्रियों को और भी अधिक सुंदर बना देता है।
 
इन अभिनेत्रियों को सबसे पहले नेतृत्व देने का काम प्रसिद्ध अभिनेत्री ग्वांथ पाल्ट्रो ने किया। इसे बनाने का काम एक प्रसिद्ध मॉडल अमांदा चैंटल बेकन करती हैं। उनका दावा है कि उनके इस पावडर से न केवल शरीर की सुंदरता बढ़ती है वरन इसका उपयोग करने से लोगों के हृदय और दिमाग को ताकत मिलती है। जब इसे पानी या नारियल पानी के साथ मिलाकर उपयोग करती हैं तो उनकी नींद पर भी सकारात्मक असर पड़ता है। 
 
हॉलीवुड हस्तियों को सौंदर्य प्रसाधन बेचने वाली दुकान 'मून जूस' की संस्थापक अमांदा चैंटल बेकन का कहना है कि वे लॉस एंजिल्स में अपने दो ठिकानों से चंद्रमा की धूल (मून डस्ट) बेचने का काम करती हैं। ग्वांथ पाल्ट्रो ने अपनी सुंदरता के राज को जीओओपी (गूप) में पहली बार उजागर किया था।
 
यह एक लाइफस्टाइल ब्लॉग और ऑनलाइन शॉपिंग साइट है जिसकी मालकिन भी ग्वांथ पाल्ट्रो ही हैं। इसके बारे में दावा किया जाता है कि इसमें एक चम्मच 'मून डस्ट' की मिलाई जाती है जो कि छह संस्करणों- सेक्स, एक्शन, ब्यूटी, ब्रेन, गुडनाइट और स्प्रिट के नाम से मिलती है। 
और क्या खूबी है इस सेक्स डस्ट की... पढ़ें अगले पेज पर...

इस पावडर को पानी, नारियल पानी या किसी चिकनाई वाले द्रव में मिला दिया जाता है और 'शरीर के सर्वाधिक निचले स्तर से शरीर और आत्मा को परस्पर प्रभावी तरीके से' रोगमुक्त बनाता है। यह 55 डॉलर या 65 डॉलर में 2.2 औंस (तोला) मिलता है। इसे ग्वांथ पाल्ट्रो के अलावा शैलेन वुडली, रूनी मारा, राशेल मैकएडम्स और जो क्रावित्स भी इस्तेमाल करती हैं।
 
हालांकि यह पावडर एक लम्बे अरसे से ऑनलाइन उपलब्ध रहा है, लेकिन अगले एक मई से 'मून जूस' अपनी पीने की दवाओं और त्वचा को शुद्ध बनाने वाली औषधियों की एक पूरी श्रृंखला जारी करेगी जिनकी देशव्यापी बिक्री की जाएगी।  
 
कंपनी की 33 वर्षीया संस्थापक अमांदा का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है कि उनकी त्वचा अपनी सितारा ग्राहकों से कम चमकीली नहीं है। अपने चार वर्षीय बेटे रोहन के साथ रहने वाली अमांदा का कहना है कि मैं चेल्सी में बड़ी हुई हूं और वहां से न्यूयॉर्क आना कोई बहुत बड़ा कारोबारी फैसला नहीं है। वे फिलहाल न्यूयॉर्क में अगले वर्ष की शुरुआत में एक नई दुकान शुरू करने वाली हैं। उन्होंने मैनहट्‍टन के फ्रेंड्‍स सेमिनरी एंड ट्रेवर डे स्कूल से पढ़ाई की है और वे अभी कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में रहती हैं।
 
उनका कहना है कि वे जीवन में एक दिन के लिए भी कभी कॉलेज नहीं गईं और उन्होंने केवल आर्ट क्लासेज में पढ़ा है, सारी दुनिया घूमी है और काम किया है। न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर उनका खब्त जीवन की शुरुआत में आ गया था।
एक वैद्य की सलाह ने सब कुछ बदल दिया... पढ़ें अगले पेज पर....

वह कहती हैं कि ' मैं ठीक नहीं रहा करती थी और बहुत छोटी उम्र में मुझे श्वांस संबंधी गंभीर बीमारी थी। रात में कभी कभी इतना खांसती थी कि उल्टियां कर देती थी। मैंने बहुत सारी एंटीबायोटिक्स गोलियां खाईं और पश्चिमी देशों में जितनी दवाइयां होती हैं, मैंने सब आजमाईं। एक दिन हैल्थ फूड स्टोर में मुझे एक वैद्य ने खांसते सुना।
 
इस आयुर्वेदिक डॉक्टर ने मुझसे कहा कि शकर, चावल और दूध से बनी चीजें खाना बंद कर दो। मेरे ऐसा करने के कुछेक दिनों में ही मैं पूरी तरह ठीक हो गई। लेकिन किशोर वय के दौरान भी उन्हें नई बीमारियां हुईं।
 
उन दिनों वे थॉइरॉयड्‍स ग्रंथि की कमजोरी से प्रभावित थीं, वे मधुमेह के शुरुआती लक्षणों से भी ग्रस्त थीं। उनकी मानसिक स्थितियों में तेजी से बदलाव होता था लेकिन तब मैंने इन बीमारियों का इलाज भोजन, जड़ी बूटियों और सप्लीमेंट्‍स की खुराकों से पूरा किया।
 
वर्ष 2010 में उन्होंने वेनिस, कैलिफोर्निया में अपना पहला मून जूस स्टोर खोला। उन्होंने औपचारिक रूप से पोषाहार, दवाओं का अध्ययन नहीं किया लेकिन अपने फार्मूले विकसित करने के लिए एक जड़ी बूटी विशेषज्ञ की मदद ली।
 
डॉक्टरों ने उनकी दवाओं को लेकर इनके प्रभावी, उपयोगी होने पर आशंका जाहिर की लेकिन उन्होंने 'मून जूस' के उत्पादों और मून डस्ट्स की बिक्री के लिए एक योग टीचर कर्टनी सॉमर की मदद ली। इससे साथ ही उन्होंने इन उत्पादों को खुद पर प्रयोग करते हुए ग्वांथ पाल्ट्रो के साथ नया उद्यम भी शुरू किया। इस प्रकार वे अपने काम को आगे बढाती रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi