Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोध : प्यार और सेक्स से आती है चेहरे पर चमक...

Advertiesment
हमें फॉलो करें sex n beauty
खूबसूरत दमकती त्वचा का राज, किसी क्रीम या कॉस्मेटिक में नहीं है, प्राकृतिक रूप से उन लोगों की त्वचा कसी हुई और आकर्षक होती है जो नियमित रूप से व स्वस्थ तरीके से सेक्स करते हैं। यह हमारा नहीं, स्कॉटलैंड स्थित रॉयल एडिनबर्ग हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं का कहना है।  


शोधकर्ताओं के मुताबिक युवा दिखने के लिए और चेहरे पर निखार लाने के लिए कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल के बजाय बस सेक्स करने की जरूरत होती है।
 
शोधकर्ताओं ने 'इस असली' जरूरत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कम अंतराल पर सेक्स करने से (हफ्ते में कम से कम तीन बार) आदमी की उम्र उसकी असली उम्र की तुलना में कम दिखती है।
webdunia

उन्होंने बताया कि सेक्स क्रिया में रमना, कसरत करने के समान है, क्योंकि सेक्स करना शारीरिक गतिविधियों यानी कसरत की श्रेणी में आता है। नतीजतन, चेहरा खिल उठता है और शरीर की सम्पूर्ण त्वचा में 'कसाव' आता है।
webdunia
शोधकर्ताओं ने इस बारे में एहतियाती तौर पर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, वे हैं प्रेमपूर्ण आलिंगन-चुम्बन, एकनिष्ठ सेक्स यानी सिर्फ पत्नी के साथ ही सेक्स करने से ही इसका मनचाहा नतीजा मिलता है, क्योंकि जहां एक ओर इधर-उधर जाने से सेक्सुअल डिसीज होने का खतरा रहता है, वहीं दूसरी ओर बिना किसी पूर्व तैयारी या 'फोरप्ले' के बिना किए गए सेक्स से तनाव बढ़ता है।
webdunia
शोध में इस पहलू पर भी गौर किया गया है कि चोरी-छिपे किए सेक्स से मन में डर-भय भी पैदा होता है, जो मानसिक व शारीरिक रूप से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है। नतीजतन बूढ़े होने की प्रक्रिया में तेजी आ जाती है। लिहाजा भयमुक्त सेक्स क्रिया का सम्पन्न होना जरूरी है और यह सिर्फ पत्नी के साथ ही संभव है। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi