Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेक्स के बारे में कितना सोचती हैं महिलाएं?

हमें फॉलो करें सेक्स के बारे में कितना सोचती हैं महिलाएं?
न्‍यूयॉर्क , मंगलवार, 5 जनवरी 2016 (14:10 IST)
न्‍यूयॉर्क। वैसे तो अब तक यह कहा जाता रहा है कि पुरुष अक्‍सर दिन में यौन संबंधों को लेकर सोचते रहते हैं वहीं महिलाओं को इस मामले में थोड़ी पिछड़ी रहतीं हैं, लेकिन एक हालिया स्‍टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिलाएं भी पुरुषों से इस मामले में पीछे नहीं हैं। इस बारे में मर्द हर रोज 19 बार सोचते हैं।
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार पिछले दिनों एक अध्ययन किया गया है जिसमें 13-25 वर्ष की उम्र के कॉलेज में पढ़ने वाले 238 युवक और युवतियों को शामिल किया गया। इस स्‍टडी के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि वह एक दिन में कितनी बार जरूरी चीजों के बारे में सोचते हैं जिनमें खाना, नींद और यौन संबंध शामिल हैं।
 
इन छात्रों से कहा गया कि दिन में जब भी वह यौन संबंध के बारे में सोचें तो उसे एक कागज पर लिख लें। अध्ययन में जो नतीजे आए वह चौंकाने वाले थे। रिजल्‍ट्स के अनुसार जहां पुरुष दिन में औसत 34 बार इस बारे में सोचते नजर आए वहीं युवतियों का आंकड़ा 18 था जो कि कम चौंकाने वाला नहीं था।
 
मतलब जहां युवक दिन में 38 बार यौन संबंधों के बारे में सोचते हैं वहीं युवतियां दिन में 18 बार यौन संबंध बनाने के बारे में सोचती हैं। शोधकर्ताओं के आंकड़ों के अनुसार पुरुष हर आधे घंटे में उत्‍तेजक बातें सोचते हैं, वहीं महिलाएं एक घंटे में यही बात सोचती हैं। इसका मतलब यह है कि दोनों की सोच में ज्‍यादा अंतर नहीं होता।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेक्स लाइफ कमजोर कर रहा है सोशल मीडिया