सेक्स में सक्रियता या उदासीनता के लिए कई कारक जिम्मेदार होते हैं। उदाहरण के तौर पर बेडरूम तथा बेड में रंगो के इस्तेमाल (लिंक) से भी सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाया जा सकता है। आप माने या न मानें बेड पर बिछाए जाने वाली चादर या कवर्स भी आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित करती हैं।
एक सर्वे बताता है कि बिस्तर पर जाने के बाद यह सब निर्भर करता है कि चादर या कवर किस कपड़े के बने हैं।
अध्ययन के अनुसार सिल्क से बनी चादरें या बेडकवर्स का इस्तेमाल कर के सेक्स लाइफ में चार चांद लगाए जा सकते हैं। सर्वे के मुताबिक सिल्क का उपयोग करने वाले सप्ताह में 4 से भी अधिक बार सेक्स का आनंद उठाते हैं।
इसी तरह कॉटन अथवा सूती कपड़े से बनी चादरें या बेडकवर्स उपयोग करने वालों का सेक्स जीवन उतना रोमांचक नहीं होता है। सूती कपड़े का इस्तेमाल करने वाले सप्ताह में 2.72 बार ही सेक्स करते हैं।
बेड पर नॉयलोन तथा पॉलिएस्टर जैसे कृत्रिम कपड़े के बेडकवर और चादर उपयोग करने वालों में सप्ताह में सेक्स का प्रतिशत और भी कम क्रमश: 2.36 तथा 2.33 होता है।
इस अध्ययन पर ब्रिटेन के मशहूर होम स्टाइल एक्स्पर्ट लारेंस लैवलिन बोवन का कहना है कि यह बात तो तय है कि मद्धिम रंगों तथा साधारण कपड़े से बने पर्दों तथा बेडकवर्स से आपका घर तो नीरस लगेगा ही साथ ही आपकी सेक्स लाइफ भी नीरस हो सकती है।