Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्दशी तिथि)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण चतुर्दशी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-शिव चतुर्दशी, लोकमान्य तिलक, आजाद जयंती
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

अमेरिकी नर्तकों के साथ काम करेगा नाट्यांजलि ट्रस्ट

2013 में होगा वार्षिक शास्त्रीय नृत्य का आयोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें नाट्यांजलि ट्रस्ट
FILE

तमिलनाडु की मंदिर नगरी चिदंबरम स्थित शिव मंदिर में भारत के सबसे बड़े वार्षिक शास्त्रीय नृत्य का आयोजन करने वाला नाट्यांजलि ट्रस्ट अमेरिकी नृत्य गुरुओं और नर्तकों के साथ काम करने की योजना बना रहा है, ताकि उन्हें आयोजन में प्रस्तुति देने में मदद मिल सके।

नाट्यांजलि ट्रस्ट के सचिव ए. सम्बांदम ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले समारोह में विश्व भर से 700 से अधिक नर्तक भाग लेते हैं। इसे अपनी तरह का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है।

भगवान नटराज के चरणों में सम्मान प्रकट करने के लिए भरतनाट्यम्, कुचिपुडी, मणिपुरी, ओड़िसी, यक्षगानम्, मोहिनीयट्टम्, कत्थक और अन्य शास्त्रीय तथा लोक शैलियों के नर्तक अपना एकल नृत्य पेश करने के लिए पवित्र नगरी में जुटते हैं।

सम्बांदम ने कहा, ‘विश्व भर के नर्तक भगवान शिव के समक्ष नृत्य प्रस्तुति को पवित्र मानते हैं तथा हम अमेरिकी नर्तकों एवं छात्रों की इसमें और अधिक भागीदारी चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि इस समारोह में नर्तक महाशिवरात्रि के अवसर पर परंपरा के अनुसार शाम छह बजे से नृत्य आरंभ करते हैं जो अगले दिन सुबह तक चलता है। पांच दिन तक चलने वाले इस उत्सव में 10 हजार से अधिक लोग भाग लेते हैं। अगला समारोह 10 मार्च 2013 को शुरू होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi