Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(पौष अष्टमी)
  • तिथि- पौष शुक्ल अष्टमी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • व्रत/मुहूर्त- शाकंभरी यात्रारंभ, राजिम भक्तिन माता ज.
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia
Advertiesment

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हुए

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का समापन

हमें फॉलो करें बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हुए
ND

बद्रीनाथ में 17 नवंबर, गुरुवार से भगवान बद्रीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का समापन हो गया। वैदिक मंत्रों के साथ जय बद्री विशाल उद्घोषों के बीच मुख्य पुजारी रावल केशव नम्बूदिरी ने पूजा की और दोपहर को 3.30 बजे कपाट बंद किए।

पौराणिक मान्यता के अनुसार इसके बाद से ऋषि नारद भगवान बद्रीनाथ की पूजा करेंगे। गुरुवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्घालुओं ने बद्रीनाथ के दर्शन किए। इसके बाद बद्री विशाल के कपाट बंद होने से पूर्व उनकी विग्रह मूर्ति पर घृतकंबल ओढ़ाया गया।

कपाट बंद होने के बाद भगवान के प्रतिनिधि माने जाने वाले भगवान उद्धव की मूर्ति को पांडुकेश्वर के लिए डोली द्वारा रवाना किया गया। पांडुकेश्वर में ही विग्रह रूप में उद्घव होली की पूजा कर भगवान बद्रीनाथ को प्रसन्न करने का चलन है।

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि मई माह में शुरू चारधाम यात्रा में 15 से 15 लाख यात्री हर वर्ष आते हैं और यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था इसी से चलती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi