Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-आशा दशमी, यौमे अशुरा, गुरु उदय पूर्वे
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

भगवान जगन्नाथ की 135वीं रथयात्रा गुजरात में

Advertiesment
हमें फॉलो करें जगन्नाथ रथयात्रा
PTI

अहमदाबाद शहर के जमालपुर इलाके में स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से आज सुबह भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई।

परंपरा के मुताबिक, मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रथयात्रा की ‘पहिंद विधि’ संपन्न की जिसके बाद भगवान जगन्नाथ, भगवान बलदेव और उनकी बहन देवी सुभद्रा की सालाना रथयात्रा शुरू हुई। पहिंद विधि में भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए रास्ते की प्रतीकात्मक तौर पर सफाई की जाती है।

दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ का रथ खुद खींच कर बाहर निकाला। इस अवसर पर मोदी ने कहा ‘पुरी के बाद अहमदाबाद की रथयात्रा देश में और दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र है। हजारों संत इस रथयात्रा में भाग लेने के लिए गुजरात आए हैं।’

webdunia
FILE
मोदी ने कहा ‘मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि शांति, एकता और सद्भावना के साथ विकास की नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा गुजरात उनके आशीर्वाद से और अधिक समृद्ध बने तथा प्रगति करें।’ मुख्यमंत्री ने कहा ‘रथयात्रा के अवसर पर, मैं भगवान के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि इस साल मानसून के दौरान अच्छी बारिश हो।’

यह रथयात्रा 14 किमी लंबे मार्ग से गुजरेगी। कड़ी सुरक्षा के बीच रथयात्रा शहर के संवेदनशील इलाकों कालूपुर, प्रेम दरवाजा, दिल्ली चकला, दरियापुर और शाहपुर से होकर आगे बढ़ेगी।

इस 135वीं रथयात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। होमगार्ड्स, एसआरपी और अर्धसैनिक बल सहित पुलिस के करीब 20,000 जवान पूरे यात्रा मार्ग पर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी किए गए हैं। पुलिस पहली बार इस यात्रा में जीपीएस और छिपे हुए कैमरों का उपयोग करेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi