Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्थी तिथि)
  • तिथि- चैत्र कृष्ण चतुर्थी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • व्रत/मुहूर्त-देवदर्शन
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

मप्र से चारों धाम यात्रा 21 जून से

पहली बार चलेगी 'भारत दर्शन' ट्रेन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मप्र से चारों धाम यात्रा 21 जून से
ND
आईआरसीटीसी पहली बार प्रदेशवासियों के लिए टूर पैकेज लेकर आया है। चारों धामों की यात्रा कराने के लिए 'भारत दर्शन' ट्रेन 21 जून को जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसकी बुकिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन भोपाल होते हुए हरिद्वार के लिए रवाना होगी।

देश के चारों धाम की यात्रा कराने के लिए यह ट्रेन हरिद्वार, बद्रीनाथ, ऋषिकेश, द्वारका, तिरुपति, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी के दर्शन कराते हुए जबलपुर लौटेगी। इस ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे, जिसमें सात डिब्बे स्लीपर क्लास, एक पैंट्रीकार और दो डिब्बे लगेज के लिए शामिल हैं। 18 दिन की इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी प्रति व्यक्ति 9240 रुपए लेगी। इस रकम में रेलवे की तरफ से रहना, खाना, घूमना शामिल है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को भारत दर्शन के दौरान धर्मशालाओं में रुकवाया जाएगा। वहाँ उनके शाकाहारी खाने की व्यवस्था रहेगी। ट्रेन में खाना खिलाने के लिए पैंट्रीकार लगाई जाएगी। घूमने के लिए टूरिस्ट बसों का इंतजाम रहेगा। टूरिस्ट स्थलों की जानकारी देने के लिए रेलवे की तरफ से गाइड भी रहेंगे। 'भारत दर्शन' की बुकिंग सोमवार से शुरू है। इस ट्रेन से 480 लोग जा सकेंगे। इसकी बुकिंग ऑनलाइन या फिर ई-टिकटिंग के केन्द्रों से कराई जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi