Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्थी तिथि)
  • तिथि- वैशाख शुक्ल चतुर्थी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • त्योहार-दिवस- विनायकी चतुर्थी, श्रमिक दि., मई दि., गुजरात, महाराष्ट्र स्था.दिवस
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia

17 अक्टूबर को एक बार फिर गुजरेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 17 October
मथुरा। इस्कॉन इसी 17 अक्टूबर को मथुरा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन कर रहा है। यह रथयात्रा मथुरा में वृंदावन रोड पर स्थित केदार धाम, मसानी चौराहे से शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई गुजरेगी।



 
 
रथयात्रा महोत्सव की मुख्य अतिथि स्थानीय लोकसभा सदस्य हेमामालिनी होंगी। यात्रा के विश्राम स्थल पर सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
 
यात्रा आयोजन समिति के प्रचार निदेशक राधा श्यामसुंदर दास ने बताया कि वृंदावन में तो रथयात्रा का आयोजन 5 दशकों से भी अधिक लंबे समय से किया जाता रहा है, लेकिन मथुरा में यह दूसरा अवसर है, जब इस्कॉन द्वारा बड़े पैमाने पर धूमधाम से रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। (भाषा)

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रेम, सुख, शांति, आकर्षण, आरोग्य देतेे हैं अष्टयक्षिणी के 8 मंत्र