Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(वैशाख अमावस्या)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण अमावस्या
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त- वैशाख, सतुवाई अमावस्या विश्‍व रेडक्रॉस दि.
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia
Advertiesment

बैसाखी पर लगभग 5 लाख लोगों ने किया स्नान

हमें फॉलो करें बैसाखी पर लगभग 5 लाख लोगों ने किया स्नान
हरिद्वार। बैसाखी के पावन पर्व पर बुधवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार में करीब 5 लाख  लोगों ने स्नान किया। इस दौरान पुलिस एवं मेला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए  हैं।

अर्द्धकुंभ का बुधवार को विशेष स्नान है लेकिन इसके बावजूद इसे मेले के स्नान में शामिल  नहीं किया गया है जिसके कारण श्रद्धालुओं में काफी रोष है। उनका कहना है कि मेला  प्रशासन की भारी चूक के कारण उन लोगों को बुधवार के पुण्य स्नान का लाभ नहीं मिला  और सही सूचना के अभाव में वह कई वर्ष बाद पड़ने वाले इस अर्द्धकुंभ के प्रमुख स्नान से  वंचित हो गए।
 
मेलाधिकारी एसए मुरुगेशन और मेला महानिरीक्षक जीएस मार्तोलिया ने बताया कि अर्द्धकुंभ  मेले की सूची में 14 और 15 तारीख को अर्द्धकुंभ का स्नान पर्व है, परंतु बुधवार को  बैसाखी होने के कारण 3 दिनों तक मेले की व्यवस्थाएं लागू रहेंगी। हालांकि अधिकरियों ने  माना कि कहीं न कहीं भ्रम की स्थिति है जिसके कारण मेला 3 दिनों में बंट गया है। 
 
मार्तोलिया के अनुसार इन 3 दिनों के लिए दिल्ली, हरियाण, पंजाब, हिमाचल व उत्तरप्रदेश  से आने वाले यात्रियों के लिए यातायात की विशेष योजना लागू की गई है जिसके तहत  एक निर्धारित रूट से ही वाहनों का आगमन होगा और उसी प्रकार यातायात योजना के  तहत ही उनकी वापसी भी होगी। अलग-अलग प्रदेशों और दिशाओं से आने वाले वाहनों के  लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi