गोपेश्वर। गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित भगवान शिव के धाम केदारनाथ के कपाट इस साल 24 अप्रैल को श्रद्घालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी वी.डी. सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का विधिवत मुहूर्त निकाला गया।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट इस साल 24 अप्रैल को सुबह साढ़ें आठ बजे खोल दिए जाएंगे, जिसके बाद श्रद्घालु वहां बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।
रुद्रप्रयाग जिले में करीब 11,755 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट पिछले साल दीपावली के बाद भैयादूज के मौके पर 25 अक्टूबर को श्रद्घालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। वर्ष 2013 में आईं प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हो गए केदारनाथ में इन दिनों भारी बर्फ जमे होने के बावजूद पुनर्निर्माण का कार्य जारी है।
केदारनाथ धाम के अलावा, गढ़वाल हिमालय के चारधाम के नाम से प्रसिद्व एक अन्य धाम बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त भी निकाला जा चुका है। चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट इस साल 26 अप्रैल को सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे।
गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित चारों धाम, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सर्दियों में भारी बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण हर साल अक्टूबर-नवंबर में कपाट बंद कर दिए जाते हैं जो अप्रैल-मई में दोबारा खोल दिए जाते हैं। हर साल छह माह के यात्रा सीजन के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्घालु मंदिरों के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं