Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
  • तिथि- कार्तिक शुक्ल द्वितीया
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32 तक
  • व्रत/मुहूर्त-भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा, यम द्वितीया/यमुना स्नान
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

पशुपतिनाथ मंदिर का शिलान्यास, निर्माण कार्य प्रारंभ

हमें फॉलो करें पशुपतिनाथ मंदिर का शिलान्यास, निर्माण कार्य प्रारंभ
इंदौर। इंदौर के तिल्लौरखुर्द ग्राम में नेपाल की तर्ज पर बन रहे पशुपतिनाथ मंदिर श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर और मानसिक विकलांग बच्चों के आवासगृह का शिलान्यास और निर्माण कार्य पारंपरिक अनुष्ठान के साथ प्रारंभ हुआ।


 
 
मंदिर निर्माण की प्रेरणा का श्रेय श्री मनोज ठक्कर, जिन्हें आध्यात्मिक पुस्तकें लिखने के लिए अनेक बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है, के निरंतर प्रयासों को जाता है। जिन्होंने अपनी पुस्तकों के विक्रय से होने वाली राशि को इस सामाजिक कार्य में लगाने का निश्चय किया है। उनके इस पावन दृढ़ निश्चय को पूरा करने के लिए समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
 
इस वर्ष के मई महीने में मंदिर और विकलांग बच्चों के आवासगृह का भूमिपूजन नामी संतों के सान्निध्य में हुआ तथा इसका निर्माण कार्य शिलान्यास पश्चात प्रारंभ हुआ। यह कार्य शिवओम साईं ट्रस्ट की देखरेख में किया जा रहा है। 
 
मंदिर निर्माण कार्य की वास्तु संरचना में पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट, काठमांडू द्वारा संपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है जिससे यह निश्चित होगा कि मंदिर निर्माण ठीक उस ही शैली में हो जिस शैली में काठमांडू स्‍थित पशुपतिनाथ मंदिर बना है। यहां नेपाल स्‍थित मंदिर की ही तरह मां अन्नपूर्णा, वासुकिनाथ, हनुमानजी, उन्मत भैरव और श्री गणेश मंदिर भी रहेंगे।
 
पूरा मंदिर प्रांगण 3 एकड़ में फैला है जिसमें 25,000 वर्गफुट में मंदिर बनेगा तथा मा‍नसिक विकलांग बच्चों का आवासगृह 40,000 वर्गफुट क्षेत्र में बनेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi