Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(द्वितीया तिथि)
  • तिथि- वैशाख शुक्ल द्वितीया
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-त्रिपुष्कर योग/श्री परशुराम जयंती
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

अनंत चतुर्दशी पर अनंत नारायण मंदिर में होगा पूजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shri Anant Narayan Temple
अनंत चतुर्दशी पर उज्जैन के अनंत पेठ‍ स्‍थित अनंतनारायण मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। 

 
अनंतनारायण मंदिर में भगवान नारायण व माता लक्ष्मी का विशेष श्रृंगार होगा। सुबह पूजन, अभिषेक आरती, शाम को भजन संध्या  होगी। दिनभर दर्शनों का सिलसिला चलेगा। करीब 4 शताब्दी प्राचीन इस मंदिर में अनंत चतुर्दशी पर दर्शन-पूजन की मान्यता है। 
 
अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु के अवतार अनंतनारायण से संबंधित है। घरों में भी अनंत देवता का पूजन किया जाएगा। कुछ घरों में गाज बीज माता का पूजन किया जाता है। 

अनंतपेठ स्थित अनंतनारायण मंदिर बहुत पुराना है। यहां अधिक मास के अलावा हरियाली अमावस्या तथा अनंत चतुर्दशी पर पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। इनकी पूजा करने से अनंत सुख मिलता है।



 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi