Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(गुप्त नवरात्रि प्रारंभ)
  • तिथि- माघ शुक्ल प्रतिपदा
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, गांधी पुण्य., कुष्ठ रोग नि.दि., गुप्त नवरात्रि
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia

डोल ग्‍यारस आज

Advertiesment
हमें फॉलो करें डोल ग्‍यारस आज
WDWD
जन्‍माष्‍टमी पर श्री कृष्‍ण का जन्‍म हुआ था और उनके जन्‍म के ग्‍यारह दिनों के बाद नंदबाबा और माता यशोदा ने ब्रजवासियों के साथ धूम-धाम से उनका जलवा पूजन किया था। इसी दिन को डोल ग्‍यारस के रुप में मनाया जाता है।

आज के दिन कृष्‍ण मंदिरों से गाजे-बाजे के साथ भगवान की शोभायात्रा निकाली जाती है।

एकादशी तिथि का वैसे भी हिंदू धर्म में बहुत महत्‍व है। डोल ग्‍यारस हिंदू धर्म के प्रमुख व्रत और त्‍यौहारों में से एक है।

इस दिन भगवान श्री कृष्‍ण की आराधना की जाती है और व्रत रखा जाता है। मंदिरों से निकलने वाली शोभायात्रा में भक्‍तजन उत्‍साह से भाग लेते हैं।

जो लोग जन्‍माष्‍टमी का व्रत रखते हैं, उन्‍हें डोल ग्‍यारस का व्रत अवश्‍य करना चाहिए। ऐसी मान्‍यता है, कि डोल ग्‍यारस का व्रत रखे बगैर जन्‍माष्‍टमी का व्रत पूर्ण नहीं होता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi