Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्दशी तिथि)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण त्रयोदशी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • व्रत/मुहूर्त-गुरु अस्त (पश्चिम), शिव चतुर्दशी
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

बोहरा समाज की ईद आज

हमें फॉलो करें बोहरा समाज की ईद आज
ND

रमजान माह के 30 रोजे पूरे करने के बाद दाऊदी बोहरा समाज ईदुल फितर का त्योहार मनाएगा। इस मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इधर मुस्लिम समाज चांद की तस्दीक के बाद बुधवार या गुरुवार को ईद का त्योहार मनाएगा।

मंगलवार को बोहरा समाज की मस्जिदों में नमाज-ए-ईद अदा की जाएगी। इस मौके पर विशेष खुतबा पढ़ा जाएगा और नमाज के बाद देश-दुनिया के लिए दुआएं की जाएंगी। इस मौके पर बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. सैयदना का संदेश भी लोगों को सुनाया जाएगा।

दाऊदी बोहरा समाज के कमरूद्दीन दाऊदी ने बताया कि ईद की नमाज सुबह फजिर की नमाज के बाद (सूर्योदय होने पर) अदा की गई। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी गई तथा घर-घर में सिवइयां और शीर-खुरमे से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया जाएगा।

मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को रमजान माह का 28वां रोजा रखा। इसके बाद मंगलवार को 29वें रोजे के साथ चांद की तलाश की जाएगी। इस दिन अगर चांद दिखाई देने की तस्दीक हो जाती है तो बुधवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। अन्यथा मुस्लिम समाज गुरुवार को यह पर्व मनाएगा। ईद का त्योहार करीब आने के साथ देर रात तक खरीदी-बिक्री का दौर जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi