Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(महानंदा नवमी)
  • तिथि- माघ शुक्ल नवमी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-महानंदा नवमी, गुप्त नवरात्रि नवमी
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia

भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में प्रवेश नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में प्रवेश नहीं
Shruti AgrawalWD
भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में वीआईपी को ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा।

गुरुवार को यहाँ हुई विद्वत परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त श्री एस के वशिष्ठ ने की।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिनोंदिन बढ़ती जा रही मात्रा के मद्देनजर अधिकतम सवा लीटर के पंचामृत से पूजन किया जाएगा। भात-पूजा का स्वरूप बदला जाएगा। सिर्फ भात से पूजन किया जाएगा, श्रृंगार नहीं किया जाएगा।

भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में पुजारियों के अतिरिक्त किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नंदीगृह में श्रद्धालु बैठकर भस्म आरती का आनंदपूर्वक दर्शन लाभ ले सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi