sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(भौम प्रदोष)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण द्वादशी/त्रयोदशी-(क्षय)
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-मंगला गौरी व्रत, भौम प्रदोष
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

श्रद्धालु कर सकेंगे पूर्ण हिम शिवलिंग के दर्शन

25 जून से शुरू होगी अमरनाथ की यात्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमरनाथ यात्रा
FILE

जम्मू-कश्मीर में हुए अभूतपूर्व हिमपात के कारण अमरनाथ गुफा में पवित्र हिम शिवलिंग पूर्ण आकार में हैं और उम्मीद की जा रही है कि 25 जून से शुरू होकर करीब एक माह तक चलने वाली यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भव्य शिवलिंग के दर्शन का अवसर मिलेगा।

अमरनाथ को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने इस बार यात्रा को पॉलिथीन से मुक्त रखने का निर्णय लिया है और यात्रा मार्ग में पॉलिथीन बैग की जगह वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। विपरीत परिस्थितियों के बीच सीआरीपीएफ तथा पुलिस के जवान यात्रा के दोनों मार्गों पर कड़ा पहरा दे रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्रा के लिए पहलगाम तथा बालताल दोनों मार्गों पर जमी भारी बर्फ को हटाया जा रहा है और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। अमरनाथ गुफा के आसपास तथा यात्रा मार्ग पर आठ से 15 फुट तक बर्फ जमी हुई है और प्रशासन यात्रा मार्ग को खोलने के लिए लगातार बर्फ हटाने के काम में जुटा है।

webdunia
FILE
सूत्रों ने बताया कि यह पहला अवसर है जब प्रशासन को इस यात्रा मार्ग को खोलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शेषनाग और महागुन क्षेत्र में अत्यधिक हिमपात हुआ है, इसलिए पहलगाम मार्ग से अमरनाथ यात्रा को निर्धारित समय के बाद ही शुरू किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि यात्रा मार्ग में लगभग हर रोज हिमपात हो रहा है, जबकि बर्फ पिघलने की प्रक्रिया उसकी अपेक्षा बहुत धीमी है। गुफा के आसपास तथा यात्रा मार्ग पर जगह-जगह बर्फ की चट्टानें खडी हैं। मार्ग को दुरूस्त बनाने के लिए सैकड़ों लोग लगाए गए हैं लेकिन इस साल हुए अभूतपूर्व हिमपात तथा बारिश के कारण यात्रा मार्ग को खोलने में भारी दिक्कत आ रही है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष तथा राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा ने कई बार इन क्षेत्रों का दौरा करने का प्रयास किया लेकिन भारी हिमपात के कारण वह पवित्र गुफा तथा शिविर स्थलों की स्थिति का जायजा नहीं ले सकें। इस दौरान उन्होंने सिर्फ इन क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण ही किया है।

अमरनाथ यात्रा के लिए साढे़ तीन लाख से अधिक यात्री अब तक नामांकन करवा चुके हैं। शिवलिंग अपने पूर्ण आकार में हैं और प्रशासन का कहना है कि यात्रा निर्धारित 25 जून से ही शुरू होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यात्रा के अंतिम दिन रक्षाबंधन तक श्रद्धालुओं के भव्य हिम शिवलिंग के दर्शन का अवसर मिलेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi