Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-आशा दशमी, यौमे अशुरा, गुरु उदय पूर्वे
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

सूक्ष्म मूर्तिकार ने बनाई नाखून पर तस्वीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंकुश देवांगन
FILE

छत्तीसगढ़ के सूक्ष्म मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने रथयात्रा के पर्व पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बालभद्र की अंगुली के छोटे से नाखून पर तस्वीर बनाई है।

देवांगन ने इस सूक्ष्म तस्वीर को जारी करते हुए कहा कि हर धर्म के देवी-देवताओं, महापुरुषों की सूक्ष्मतम मूर्तियों के अलावा उन्होंने चावल के छोटे-छोटे दानों पर ऐतिहासिक महलों-स्मारकों का निर्माण किया है।

अंकुश सूक्ष्म से सूक्ष्मतम हो या विशाल से विशालतम हर प्रकार की प्रतिमाएं गढने में माहिर है। उन्होंने बताया कि बाल की मोटाई (0.3 मिलीमीटर) के बराबर भगवान गणेश की मूर्ति बनाने के लिए उन्हें 2004 में लिम्का बुक ऑफ द रिकार्ड में जगह मिल मिल चुकी है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में छह मंजिली इमारत जितनी भव्य कृष्ण, अर्जुन, भीष्म पितामह के लौह रथ का निर्माण उनके द्वारा किया गया है। देवागंन के अनुसार गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकार्ड इंग्लैंड द्वारा इसे विश्व का सबसे बड़ा लौह रथ माना जा रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi