Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब मेरे भाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिन्दू
ND

जहाँ लोग धर्म के नाम पर मर-मिटने को तैयार हो जाते हैं। एक-दूसरे के धर्म को श्रेष्ठ बताते हुए अन्य धर्म की आलोचना करते हैं। वहीं रायपुर में एक ऐसे भी व्यक्ति है, जो एक धर्म से परे हटकर सभी धर्मों को समान समझकर निःस्वार्थ भाव से अपना कार्य कर रहा है। उस शख्स का नाम है 'केंवटदास बैरागी (वैष्णव)।'

रायपुर के राजा तालाब पंडरी निवासी साठ वर्षीय केंवटदास बैरागी एक हिन्दू होते हुए पिछले 12 वर्षों से रमजान के मौके पर आधी रात को उठकर सेहरी के लिए मुस्लिमों को जगाने निकलते हैं। वे रात 2 बजे उठते हैं और सफेद कुर्ता, पायजामा पहनकर, सिर पर पगड़ी बाँधकर ढोलक बजाते नात-ए-पाक गाते हुए निकलते हैं। उनकी आवाज सुनकर मुस्लिम जागते हैं। वे सुबह 5 बजे अपने घर लौट आते हैं।

इसके बाद शंकरजी व बजरंगबली की पूजा-अर्चना करके दो-तीन घंटे परिवार वालों के साथ बिताते हैं फिर वे गली-गली खिलौना बेचने निकल जाते हैं।

बैरागी कहते हैं कि वे हिन्दू हैं, लेकिन सभी धर्मों के भजन-कीर्तन करते हैं। उनका कहना है कि हिन्दू-मुसलमान, सिख, ईसाई सभी मेरे भाई हैं। मुस्लिमों को सेहरी के लिए जगाने की प्रेरणा कहाँ से मिली, यह पूछने पर बैरागी कहते हैं कि रात को पता नहीं कौन-सी अदृश्य शक्ति उन्हें जगाती है, वे ठीक रात दो बजे उठ जाते हैं और फारिग होकर सेहरी के लिए निकल पड़ते हैं।

webdunia
ND
वे 27वें रोजे के बाद तीन दिन सेहरी के लिए जाते हैं। वे भगवान शंकर, हनुमान के भक्त तो हैं ही, उर्स पर बंजारी वाले बाबा, अस्पताल वाले बाबा, हाँडी वाले बाबा व चाँद शाह वली के दरबार में भी दुआ के लिए जाते हैं।

बैरागी जब नात-ए-पाक गाकर लोगों को जगाते हैं, तो हर मुस्लिम की जुबाँ से उनके लिए दुआ निकलती है।
मेरे रमजान करम

वे गाते हैं 'मेरे रमजान करम इतना किए जा मुझपे...
याद तेरी द‍ीदार बरस में पाऊँ।
छूटे नहीं लागी तेरी, प्रीतिमा को पाऊँ।
रोजा सजाऊँ, पाऊँ रमजान महीना।'
एक यही ऐसा हिंदू है, जिसका पता पंडरी और राजा तालाब का कोई भी मुस्लिम बता देता है।

बैरागी गाते हैं-
'मालिक मेरे नमाज की चादर सँवार दो,
मदीने अपने बुला लो हमें गरीब नवाज,
बहुत उठाए अलम, रंजो सहे, गम भी सहे,
अपनी कमाली में छुपा लो हमें गरीब नवाज।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi