Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन 10 लोगों की किताबें पढ़ेंगे तो बदल जाएगा आपका दिमाग

हमें फॉलो करें इन 10 लोगों की किताबें पढ़ेंगे तो बदल जाएगा आपका दिमाग
, सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (10:59 IST)
यदि आप परंपरागत सोच से निकलकर कुछ ज्यादा ही सोचना चाहते हैं तो आप इन 10 लोगों की किताबें पढ़ लें। आपका दिमाग बदल जाएगा। हालांकि यह जानने के लिए आपको वीडियो पर क्लिक करना होगा।
 
निश्‍चित ही व्यक्ति अपने-अपने विचारों के सर्कल में रहना चाहता है। आपकी धार्मिक सोच  या वामपंथी सोच, कट्टरपंथी सोच या राष्ट्रवादी सोच से समाज में एक तरह का तनाव और  संघर्ष ही जन्म लेता है। लेकिन यदि आप खुले दिमाग से सोचेंगे तो सभी तरह की  विचारधाराओं का जन्म मनुष्‍य के दिमाग में ही होता है। कुछ भी आसमानी या रहस्यमयी  नहीं है। ऐसा कुछ भी नहीं है, जो मनुष्‍यता से ऊपर हो।
दिन और दुनिया को समझने और उसका आनंद लेने के लिए जरूरी है कि हम हर तरह की  विचारधारा को पढ़ें और समझें। अपनी कोई सोच बनाने से अच्छा है कि हम जिंदगी को  एक पशु और पक्षी की तरह जिएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6 सितंबर से श्राद्धपक्ष आरंभ : पितरों की पूजा से देवता भी होते हैं प्रसन्न