Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंगलवार को ये 9 कार्य बिलकुल न करें, वर्ना पछताएंगे

हमें फॉलो करें मंगलवार को ये 9 कार्य बिलकुल न करें, वर्ना पछताएंगे

अनिरुद्ध जोशी

मंगलवार की प्रकृति उग्र है। मंगलवार का दिन हनुमानजी और मंगलदेव का है। कहते हैं कि मंगल तो मंगलकर्ता है। मंगल अच्छा तो जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा। मंगल का काम है मंगल करना। हर कार्य में मंगलकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए मंगलवार का उपवास रखना चाहिए। आओ जानते हैं कि मंगलवार को दिन कौनसे कार्य नहीं करना चाहिए।
 
 
ये कार्य न करें :
1. मंगलवार सहवास के लिए खराब है। इस दिन सहवास करने से बचना चाहिए।
 
2. मंगलवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
 
3. पश्‍चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में इस दिन यात्रा वर्जित। खासकर मंगलवार को उत्तर दिशा में दिशाशूल रहता है। आवश्यक हो तो गुढ़ खाकर यात्रा करें।
 
4. मंगलवार को मांस, मछली या अंडा खाना सबसे खराब होता है, इससे अच्छे-भले जीवन में तूफान आ सकता है।
 
5. मंगलवार को किसी को ऋण नहीं देना चाहिए वर्ना दिया गया ऋण आसानी से मिलने वाला नहीं है। ऋण उतारा जा सकता है।
 
6. मंगलवार को भाई या मित्र से कभी भी विवाद ना करें।
 
7. मंगलवार को किसी भी प्रकार से क्रोध ना करें या गृहकलह से बचें।
 
8. मंगल के दिन शुक्र और शनि से संबंधित कोई कार्य ना करें।
 
9. मंगल के दिन शुक्र और शनि से संबंधित वस्त्र पहनना और भोजन करने से भी बचें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राखी बांधते वक्त किस दिशा में मुंह करके बैठना चाहिए और कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?