Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऐसा कतई ना करें वरना टूट जाएगा व्रत

हमें फॉलो करें ऐसा कतई ना करें वरना टूट जाएगा व्रत
webdunia

पं. प्रणयन एम. पाठक

व्रत-उपवास के दौरान न करें ये कार्य, जानिए क्यों? 

व्रत हमारी सात्विक परंपरा है। लेकिन  व्रत के दौरान अगर आपने कुछ ऐसे कार्य किए जो निषेध बताए गए हैं तो आपका व्रत टूट सकता है। जानिए व्रत के नियम ... 
1 क्षमा, सत्य, दया, दान, शौच, इन्द्रिय-संयम, देवपूजा, अग्निहो़त्र, संतोष तथा चोरी ना करना, यह 10 नियम सम्पूर्ण व्रतों में आवश्यक माने गए हैं।
 
2  बार-बार पानी पीने से, पान खाने से, दिन में सोने से, मैथुन करने से उपवास दूषित हो जाता है।
 
3 व्रत करने वाले मनुष्य को कांसे का बर्तन, मधु, पराए अन्न का त्याग करना चाहिए तथा व्रती को अशुद्ध वस्त्र का उपयोग नहीं करना चाहिए। 
 
मत-मतांतर से यह भी कहा जाता है कि सुंदर वस्त्र, अलंकार, सुगंधित वस्तुएं, इत्र आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए। जबकि कुछ पंडितों की मान्यता है कि व्रत के दिन साफ-सुंदर व सजा-धजा होना चाहिए। ज्यादातर विद्वानों का मानना है कि दूसरा मत अधिक सही है। व्रत के दिन शुद्ध व सजा-संवरा होना चाहिए। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi