Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेरणा स्रोत दूर करेंगे आपकी मुश्किलें

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रेरणा स्रोत दूर करेंगे आपकी मुश्किलें
ND
जीवन में किसी भी बाधा या मुश्किल से निपटने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका यह है कि आप अपने लिए कोई 'प्रेरणा स्रोत' खोज लें। यह स्रोत किसी व्यक्ति का जीवन या आशीर्वाद, धर्म ग्रंथ का मंत्र, महापुरुष का कोई कथन, किसी व्यक्ति का चेहरा या चित्र, कोई कविता, भगवान की मूर्ति आदि कुछ भी हो सकता है।

अवसाद, निराशा या किसी घोर संकट की घड़ी में इनमें से कोई एक भी आपकी बहुत मदद कर सकता है। केवल एक शब्द, पंक्ति या ख्याल से ही आपमें नई उमंग-तरंग का संचार हो सकता है। ऐसी न जाने कितनी ही चमत्कारी घटनाएँ हो चुकी हैं जिनमें कोई व्यक्ति केवल इसलिए मौत के मुँह से लौट आया, क्योंकि संकट की उस घड़ी में भी उसने हिम्मत नहीं हारी।

webdunia
ND
जब भी हिम्मत टूटने लगी उसे अपने किसी प्रिय या देवता की याद आ गई और वह फिर से नए जोश के साथ उस मुसीबत से तब तक लड़ता रहा, जब तक जीतकर सकुशल नहीं बच गया। बहुत से लोगों को पर्वत उठाए उड़ते हनुमान या सुदर्शन चक्र उठाए विष्णु भगवान के चित्र इस तरह की प्रेरणा देते हैं।

कुछ लोगों के लिए 'जय माँ भवानी', 'जय मां काली', 'हर-हर महादेव' या फिर 'या अली' आदि जैसे शब्द नई ऊर्जा का काम करते हैं, तो कुछ लोगों के लिए अपने वरिष्ठ या घनिष्ठ का दिया हुआ कोई उपहार यह काम कर देता है। अगर आप भी अपने जीवन पर ध्यान दें तो ऐसी कोई न कोई प्रेरक 'ढाल' या 'हथियार' जरूर पा जाएँगे जिसकी मदद से किसी भी बाधा से लड़ना बहुत आसान हो जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi