Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जा रहे हैं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने, तो इन जगहों को भी करें अपनी यात्रा में शामिल

आपकी सोमनाथ दर्शन ट्रिप को यादगार बना देंगी ये जगहें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Somnath Mandir Jyotirling

WD Feature Desk

, सोमवार, 29 जुलाई 2024 (15:47 IST)
Somnath Mandir Jyotirling

Somnath Jyotirlinga: सावन में महीने में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु पहुँचते हैं। अगर आप भी इस सावन के महीने में गुजरात के सोमनाथ मंदिर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।
अगर आप भी इस सावन के महीने में सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आप सबसे पहले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करें।

अगर आपका टूर दो से तीन दिन का है, तो आप आस-पास की और भी जगहों को इस टूर में शामिल कर सकते हैं। आज इस आलेख में हम आपको सोमनाथ के आस-पास की कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप अपनी सोमनाथ यात्रा के दौरान जा सकते हैं।ALSO READ: सावन के महीने में रुद्राक्ष धारण करने से होता है भाग्योदय, जानिए कैसे चयन करें अपने लिए सही रुद्राक्ष

पांच पांडव गुफा मंदिर
सोमनाथ से थोड़ी दूरी पर बना है पांच पांडव गुफा मंदिर। यह मंदिर सोमनाथ के पास लालघाटी में स्थित है। यह मंदिर गुफा जैसा बना हुआ है। यहां का नजारा आपका दिल जीत लेगा।

त्रिवेणी घाट
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद आप त्रिवेणी घाट भी जा सकते हैं। यहां पर आप पवित्र जल में डुबकी लगा सकते हैं।

लक्ष्मी नारायण मंदिर
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के अलावा आप लक्ष्मी नारायण मंदिर भी जा सकते हैं। यह त्रिवेणी तीर्थ के तट पर स्थित है। अगर आपके पास एक्स्ट्रा टाइम है, तो आप नलसरोवर झील भी जा सकते हैं। यह एक लोकप्रिय और खूबसूरत जगह है, जहां आपको कई सारे पक्षियों का घर देखने को मिलेगा।

गिर नेशनल पार्क
आप गुजरात का फेमस गिर नेशनल पार्क भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह 1400 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां पर आप जीप या हाथी की मदद से जंगल सफारी भी कर सकते हैं। यह फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट लोकेशन है।

सोमनाथ बीच
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने आए हर इंसान को सोमनाथ बीच जरूर जाना चाहिए। यह एक खूबसूरत जगह है, जहां आप समुद्री लहरों का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि बरसात के मौसम में सोमनाथ बीच के करीब जाने की अनुमति आसानी से नहीं मिलती है, क्योंकि पानी का बहाव बरसात में ज्यादा रहता है।

 
इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर
अगर आपका टूर एक हफ्ते का है, तो आप सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के अलावा इन सभी जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे सोमनाथ में गीता मंदिर, हरिहर वन, कामनाथ महादेव मंदिर, सूरज मंदिर, भालका तीर्थ, परशुराम मंदिर, जूनागढ़ गेट, भिडभंजन मंदिर ।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nag Panchami 2024 : नागपंचमी से जुडीं कुछ कथाएं, मान्यताएं और महत्व