कोटेश्वर महादेव मंदिर
नर्मदा के उत्तर तट पर बसा कश्यप आश्रम
सिद्धवरकूट क्षेत्र से पांच कि.मी. पश्चिम में नर्मदा के उत्तर तट पर कश्यप आश्रम ग्राम कोठावा में स्थित है।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यहां कश्यप ऋषि के पुत्र करजेश्वर ने शिव आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया और शिवलिंग की स्थापना की थी।
ब्रह्मलीन लक्ष्मीनारायणजी कश्यप इस आश्रम के संस्थापक गुरु रहे हैं।
कश्यप आश्रम से चार कि.मी. उत्तर में च्यवन ऋषि का आश्रम है। जड़ी-बूटियों के वृक्षों से सुशोभित और जल की अनवरत बहती औषधीय जलधारा इस आश्रम के मुख्य आकर्षण हैं।