Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पानी से भरी मटकी में से जल की बजाए शिवलिंग पर टपक रहा है दूध, चमत्कार देखने उमड़ी भीड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें पानी से भरी मटकी में से जल की बजाए शिवलिंग पर टपक रहा है दूध, चमत्कार देखने उमड़ी भीड़
, मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (18:12 IST)
Ujjain : उज्जैन के बसंत विहार के सी-सेक्टर में स्थित बड़केश्वर महादेव शिव मंदिर में उस वक्त भक्तों की भीड़ बढ़ गई जबकि उन्हें पता चला कि शिवलिंग के ऊपर जलाधारी में भरा पानी और नीचे पानी की जगह बूंद-बूंद दूध टपक रहा है। लोग इसे देखकर अचरज में पड़ गए और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी।
 
सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। शिवलिंग के ऊपर बंधी मटकी से पानी की जगह दूध टपक रहा है, जबकि मटकी में पानी भरा हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि करीब 5 घंटे से यह चमत्कार चल रहा है और आश्चर्य की मटकी का पानी जैसे सुबह भरा था वैसा अभी भी भरा हुआ है।
 
इस चमत्कार को देखकर स्थानीय निवासी इसे बाबा का चमत्कार माना रहे हैं। लोगों ने इस चमत्कार को देखकर 21 लीटर दूध मंगाकर भगवान बड़केश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर दूध अर्पण किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

26 अप्रैल 2023, बुधवार के शुभ मुहूर्त