Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संत लल्लेश्वरी की समदर्शिता

Advertiesment
हमें फॉलो करें संत लल्लेश्वरी
जन्म - 1302 (श्रीनगर से दक्षिण पूर्व एक गांव में) मृत्यु- 1392 (कश्मीर)

कश्मीर में लल्लेश्वरी नामक एक संत थी । उनका विवाह बारह वर्ष की अवस्था में हुआ था, किंतु ससुराल में उनके प्रति दुर्व्यवहार होने से उन्होंने घर त्याग दिया और सेदवायु नामक एक संत से दीक्षा ले ली।

भगवद्-भजन में वे इतनी लीन रहने लगीं कि लोक-लज्जा का भी उन्हें ख्याल न रहता। मीरा के समान मतवाली हो वे भजन करती हुई जब सड़क से गुजरतीं, तो लोग उनका उपहास उड़ाते।

एक बार वे भजन करती हुई मंदिर जा रही थीं कि बच्चे उनके पीछे पड़ गए और उन्हें चिढ़ाने लगे। इस पर एक वस्त्र-व्यापारी ने उन्हें डांटा और भगा दिया। वे बच्चे जब भाग गए तो व्यापारी विजयी मुस्कान से लल्लेश्वरी की ओर देखने लगा। उसकी भंगिमा बता रही थीं कि उसने जैसे संत की बड़ी सेवा की है।

webdunia
FILE
लल्लेश्वरी ने व्यापारी की ओर आशीर्वादात्मक मुद्रा में हाथ उठाया। उसने समझा कि संत प्रसन्न हैं, वह संत के पास गया और उनकी वंदना की। लल्लेश्वरी ने व्यापारी से एक कपड़ा मांगा और उसके दो बराबर-बराबर टुकड़े करने को कहा।

व्यापारी द्वारा वैसा करने पर उन टुकड़ों को अपने दोनों कंधों पर डालकर वे आगे बढ़ीं। रास्ते में जब कोई उनका अभिवादन करता या हंसी उड़ाता, तो वे उन टुकड़ों में एक-एक गठान बांधतीं।

मंदिर से लौटने पर उन्होंने वे टुकड़े व्यापारी को वापस करते हुए उनका वजन करने को कहा। वजन करने पर उनका वजन बराबर-बराबर मिला।

तब लल्लेश्वरी बोलीं, 'प्रशंसा या निंदा का हमें बिलकुल ख्याल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये दोनों एक-दूसरे को संतुलित करती रहती हैं। इसलिए हमें सबको समान दृष्टि से देखना चाहिए और समान भाव से ग्रहण करना चाहिए।'

संत ललेश्वरी अपने (लल, लला, ललारिफा, ललदेवी आदि) नामों से विख्यात हैं। इस कवयित्री को कश्मीरी साहित्य में वही स्थान प्राप्त है जो हिन्दी में कबीर को है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi