Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काले जादू से उपचार!

विश्वास कहें या अंधविश्वास

हमें फॉलो करें काले जादू से उपचार!
Shruti AgrawalWD
उत्तराखंड का एक छोटे-से गाँव कुमारडग्गा का काला जादू अपने आप में एक अनसुलझी पहेली है। यहाँ काले जादू के जरिए शारीरिक व्याधियों का उपचार किया जाता है।

कुमारडग्गा के लोगों का मानना है कि कुत्ते या किसी जानवर के काटने तक का इलाज इस काले जादू के द्वारा संभव है। यहाँ निवास करने वाली जनजातियों का अपनी प्राचीन तांत्रिक विद्या में गहरा विश्वास है। उनका यह ज्ञान लगभग तीन सौ साल पुराना है।

यहाँ कई परिवार ऐसे हैं, जो पुश्तैनी तरीके से रोगों का उपचार तंत्र-विद्या के द्वारा करते हैं। ऐसे ही एक तांत्रिक हैं - सूरथ मेहता। सूरथ मेहता के अनुसार उनका परिवार कई पुश्तों से इस कार्य में लगा हुआ है। वह कहते हैं कि हमारी यह विद्या भगवान शिव द्वारा दिया गया वरदान है।

यहाँ केवल इस गाँव के लोग ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी लोग इलाज करवाने आते हैं। इन लोगों में से कइयों का दावा है कि यहाँ की तंत्र-विद्या से उनकी लाइलाज बीमारी भी ठीक हो गई है। (एएनआई)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi