Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

...जब कमेंटेटर की गलती से फेल्प्स की जगह लोशे बने विजेता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ryan Lochte
रियो डि जेनेरियो , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (14:29 IST)
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक के 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले तैराकी स्पर्धा में उस समय सभी चौंक गए, जब कनाडा के एक टीवी कमेंटेटर ने उत्साह में आकर गलती से माइकल फेल्प्स की जगह रेयान लोशे को विजेता घोषित कर दिया।
 
कनाडा के टीवी कमेंटेटर एलियोते फ्राइडमेन ने मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए जोश में आकर जोर से कहा कि रेयान लोशे स्वर्णों के बादशाह माइकल फेल्प्स से आगे निकल गए हैं और फेल्प्स पीछे रह गए हैं। फेल्प्स के पास वापसी करने का कोई मौका नहीं है और लोशे ने उन्हें हरा दिया है। 
 
हालांकि फ्राइडमेन ने जब कैमरा जूम करके देखा तब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके कुछ सेकंड बाद ही उन्होंने तुरंत माफी मांगते हुए कहा कि उनसे गलती हो गई है और फेल्प्स ने मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। 
 
फ्राइडमेन ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा कि मैं माफी मांगता हूं। मेरे कैमरे में कुछ खराबी थी। लोशे ने नहीं, बल्कि फेल्प्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुसे स्वर्ण पदक जीता है। मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। मैं इसके लिए कोई बहाना नहीं बनाना चाहता हूं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहला ओलंपिक पदक जीतने पर फिजी में मना जश्न