रियो डि जेनेरियो। बेल्जियम की नाफीसातोऊ थियाम ने ब्रिटेन की गत चैंपियन जेसिका एनिस हिल को 800 मीटर रेस के फाइनल में पीछे छोड़ते हुए रियो ओलंपिक हेप्टाथलॉन स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।
21 वर्षीय थियाम ने 2 दिन तक चली इस स्पर्धा के फाइनल में 142 अंकों की बढ़त के साथ प्रवेश किया था और फाइनल 800 मीटर रेस में उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 की चैंपियन जेसिका को फिनिश लाइन से मात्र 7 सेकंड से पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण अपनी झोली में डाल दिया। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है, क्योंकि मुझे तो पदक की उम्मीद ही नहीं थी।
फिलहाल अभी कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहीं थियाम ने कहा कि वे शीर्ष 8 में ही रहने की उम्मीद कर रही थीं लेकिन स्वर्ण पदक जीतने की तो उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। दूसरी ओर बच्चे के जन्म के बाद गत वर्ष विश्व खिताब जीतने वाली जेसिका को 1 दिन पहले तक थियाम पर बढ़त हासिल थी लेकिन सुबह हुई लांग जंप स्पर्धा में बेल्जियम की खिलाड़ी ने 6.58 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 अंकों की बढ़त ले ली।
जेसिका ने 6.34 मीटर का मार्क हासिल किया, वहीं जैवलिन थ्रो में थियाम ने 53.13 मीटर के थ्रो के साथ फिर से बढ़त ले ली। रजत पदक जीतने के बाद जेसिका ने कहा कि मेरे लिए यह शब्दों में बयान करना आसान नहीं है। मैं बहुत भावुक महसूस कर रही हूं। मुझे बड़े निर्णय लेने होंगे। संभवत: यह मेरा आखिरी ओलंपिक है। कनाडा की ब्रियान थिएसेन इयाटन ने कांस्य पदक जीता। (वार्ता)