Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुक्केबाज मनोज कुमार ने किया उलटफेर, अंतिम 16 में बनाई जगह

हमें फॉलो करें मुक्केबाज मनोज कुमार ने किया उलटफेर, अंतिम 16 में बनाई जगह
रियो डि जेनेरियो , गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (08:13 IST)
रियो डि जेनेरियो। भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने लिथुआनिया के मुक्केबाज और लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता इवालडस पेट्रॉस्कस को 2-1 से धराशायी कर पुरुषों के 64 किलोग्राम लाइट वेल्टरवेट वर्ग में रियो ओलंपिक खेलों के प्री-क्वार्टर फाइलन में जगह बना ली है।
 
मनोज का अगला मुकाबला रविवार को प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में उज्बेकिस्तान के फजलीद्दीन गैब्नाजरॉफ से होगा। गैब्नाजरॉफ 2015 विश्व चैंपियनशिप का रजत पदक विजेता  और उसी वर्ष हुए एशियाई चैंपियनशिप का भी रजत पदक विजेता रहा है।
 
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनोज ने बुधवार की देर रात हुए मुकाबले में लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता पेट्रॉस्कस के तीनों राउंड में आक्रामक पंचों का डटकर मुकाबला किया और तीन राउंड का मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया।
 
लंदन ओलिंपिक में मनोज भी खेले थे, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। आज 56 किलो भार वर्ग में मुक्केबाज शिवा थापा रियो ओलिंपिक में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए रिंग में उतरेंगे।  (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अश्विन और साहा के शतक, भारत 353 रन पर आउट