Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेल्प्स ने जीता 21वां ओलंपिक स्वर्ण पदक

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेल्प्स ने जीता 21वां ओलंपिक स्वर्ण पदक
रियो डि जेनेरियो , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (11:57 IST)
रियो डि जेनेरियो। तरणताल के भीतर अपनी बादशाहत कायम रखते हुए अमेरिका के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने मंगलवार को ओलंपिक में 2 और स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसके साथ ही ओलंपिक में उनके 21 स्वर्ण पदक और कुल 25 पदक हो गए हैं।
 
मंगलवार से पहले 19 स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके फेल्प्स ने 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अपने प्रतिद्वंद्वी दक्षिण अफ्रीका के चाद ले क्लोस को बहुत पीछे छोड़ते हुए अपना 20वां सोना जीता। विश्व रिकॉर्डधारक दिग्गज ओलंपियन ने यह रेस 1 मिनट 53.36 सेकंड में पूरी की।
 
इस स्पर्धा का रजत पदक जापान के मसातो सकाई के नाम रहा। उन्होंने 1 मिनट 53.40 सेकंड में यह रेस पूरी की, वहीं हंगरी के तामस केंडेरसी ने 1 मिनट 53.62 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता।
 
इसके बाद स्थानीय समयानुसार रात के करीब 12 बजे फेल्प्स ने अपने देश को 1 और सोने का तमगा दिलाया। उन्होंने 4 गुना 200 फ्रीस्टाइल रिले की टीम स्पर्धा में अमेरिका को स्वर्ण पदक दिलाने में टीम की अगुवाई की।
 
ब्राजील के उत्साही दर्शकों की भीड़ के समक्ष एक चैंपियन की तरह उतरे फेल्प्स ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से लोगों को ताली बजाने और वाहवाही करने के लिए मजबूर किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविंद्र जडेजा को महंगी पड़ी सेल्फी, 20 हजार का जुर्माना