Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#webviral #SindhuForGold देशवासी दे रहे हैं सिंधु को शुभकामनाएं, क्या आपने दी?

हमें फॉलो करें #webviral #SindhuForGold देशवासी दे रहे हैं सिंधु को शुभकामनाएं, क्या आपने दी?
पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा पर हुई जीत के बाद, देश के लिए एक और पदक तो पक्का हो गया है लेकिन सारे देश में सिंधु से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। सिंधु की जीत के बाद देशभर से उनके लिए प्यार और शुभकामना भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। 
 
सोशल मीडिया पर हर आम और खास ने #SindhuForGold हैशटेग के साथ सिंधु की कामयाबी पर खुशी जाहिर की और उन्हें गोल्ड मैडल जीतने के लिए दिल खोलकर शुभकामनाएं प्रेषित की है।अगर आपने अब तक बधाई नहीं दी है तो जल्दी से कर दें।  आइए देखिए किन नामचीन हस्तियों ने सिंधु के लिए ट्विटर के माध्यम से शुभकामनाएं जाहिर की हैं और इस ओलंपिक में उनकी अब तक की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है।

 
नॉर्थ इस्टर्न रिजने के विकास के लिए स्टेट यूनियन मिनिस्टर डॉक्टर जितेंद्र सिंह, जो एक जाने माने लेखक भी हैं, ने अपनी ट्वीट में पी वी सिंधु और साक्षी मलिक को टैग करते हुए लिखा कि बेटियों ने हमें रास्ता दिखाया है। 

webdunia

 
 
भारतीय शासन में यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर कल्चर एंड टूरिज्म, डॉक्टर महेश शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं जाहिर करते हुए लिखा कि तुम करने वाली और जीतने वाली हो। तुम पहले ही विजेता बन चुकी हो। तुम्हारे लिए ढेर सारे आशीर्वाद। 

webdunia
\
 
 
अमृतसर से संसद सदस्य और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी ट्वीट में लिखा कि वह तहे दिल से अपनी शुभकामनाएं सिंधु को देते हैं। 

webdunia

 
 
सोशल एक्टिविस्ट, इतिहास के जानकार और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने सिंधु के लिए ट्वीट में लिखा कि मिनिस्ट्री ऑफ स्पोर्ट्स ने सेंट्रल पार्क में एक बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया है, जहां सभी गेम का मजा ले सकते हैं और अपना सपोर्ट दिखा सकते हैं। 

webdunia

 
 
जाने माने न्यूज एंकर और एडीटर सिद्धार्थ वी पाटनकर ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि वे अब सिंधु का सेमीफाइनल मैच देख रहे हैं क्योंकि पहले वे देख नहीं पाए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोल्ट बोले, महानतम खिलाड़ियों में हो मेरा नाम