रियो डी जेनेरियो। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को हराकर स्पेन की कैरोलिना मारिन ने स्वर्ण पदक जीत लिया। हालांकि सिंधु का ओलंपिक में रजत जीतना भी ऐतिहासिक है। क्योंकि इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक फाइनल नहीं खेला। भले सिंधु इस महामुकाबले में पराजित हो गईं, लेकिन उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया।
* मारिन ने तीसरा और निर्णायक गेम 21-15 से जीता।
* मारिन ने सिंधु को हराकर ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता।
* तीसरे गेम में भी मारिन ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई।
* सिंधु तीसरा सेट दबाव में खेलीं। कैरोलिना को अनुभव का पूरा फायदा मिला।
* मारिन ने दूसरा गेम 21-12 से जीता।
* दूसरे गेम में मारिन ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई।
* सिंधु ने दूसरे गेम में काफी गलतियां की।
* कैरोलिना ने भी मैच में गलतियां की।
पहला गेम :
* सिंधु ने पहला गेम 21-19 से जीता।
* पहले गेम में कांटे का मुकाबला हुआ।
* पिछड़ने के बाद सिंधु ने गेम में शानदार वापसी की।
* मैच के दौरान सिंधु ने शटल बदलवाई। इसका उन्हें फायदा भी मिला।
* गेम की शुरुआत में कैरोलिना मारिन भारी दिखाई दीं, लेकिन बाद में सिंधु ने गेम पलट दिया।
* इस ओलंपिक में कैरोलिना पहला सेट हारी हैं।