* फाइनल में स्पेन की खिलाड़ी से होगा मुकाबला।
* फाइनल जीतने पर मिलेगा गोल्ड। हारने पर भी होगी रजत की हकदार।
* सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यह सेट भी 21-10 से जीत लिया।
* सिंधु ने मैच पर पकड़ मजबूत की। दूसरे गेम में भी छह पाइंट से आगे। स्कोर 16-10 हुआ।
* सिंधु ने लगातार तीन पाइंट लेकर जापानी खिलाड़ी पर 13-10 से बढ़त बनाई।
* एक-एक पाइंट के लिए दोनों खिलाड़ियों में कड़ा संघर्ष।
* फिर आगे निकली आकुहारा, सिधु ने फिर दो पाइंट लेकर गेम को 7-7 से बराबरी पर पहुंचाया।
* सिंधु ने लगातार दो पाइंट लेकर गेम में फिर बराबरी की।
* आकुहारा ने सिंधु पर बनाई 5-3 से बढ़त।
* आकुहारा ने लगातार तीन पाइंट लेकर दूसरे गेम में की 3-3 से बराबरी।
* बड़े मैच का दबाव जापानी खिलाड़ी पर हावी।
* दूसरे गेम में भी सिंधु ने लगातार दो पाइंट लेकर शुरुआती बढ़त ली।
* सिंधु ने पहला गेम जीता, पदक की ओर बढ़े कदम।
* पहले गेम में स्कोर 21-19 से सिंधु के पक्ष में।
* जापानी खिलाड़ी दो बेहतरीन पाइंट लिए लेकिन सिंधु ने एक पाइंट लेकर स्कोर 17-19 किया।
* वापसी का भरसक प्रयास कर रही हैं जापानी खलाड़ी। सिंधु 14-12 से आगे।
* लंबी रैलियों में लगातार पाइंट ले रही है सिंधु। बढ़त को 11-6 किया।
* सिंधु का शानदार खेल जारी, पहले गेम में 8-6 से आगे।
* ओकुहारा ने लगातार दो पाइंट लेकर सिंधु की बढ़त को कम किया।
* सिंधु पहले गेम में 4-1 से आगे।
* सिंधु की रैंकिंग 10 है। वहीं नोजोमी नंबर 6 की खिलाड़ी हैं।