Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंधु ने किया कमाल, भारत का एक और पदक पक्का

हमें फॉलो करें सिंधु ने किया कमाल, भारत का एक और पदक पक्का
, गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (20:23 IST)
भारत की पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर रियो ओलंपिक में भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया।  मुकाबले से जुड़ी हर खबर... 





* फाइनल में स्पेन की खिलाड़ी से होगा मुकाबला। 
* फाइनल जीतने पर मिलेगा गोल्ड। हारने पर भी होगी रजत की हकदार।  
* सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यह सेट भी 21-10 से जीत लिया।
* सिंधु ने मैच पर पकड़ मजबूत की। दूसरे गेम में भी छह पाइंट से आगे। स्कोर 16-10  हुआ। 
* सिंधु ने लगातार तीन पाइंट लेकर जापानी खिलाड़ी पर 13-10 से बढ़त बनाई।
* एक-एक पाइंट के लिए दोनों खिलाड़ियों में कड़ा संघर्ष।
* फिर आगे निकली आकुहारा, सिधु ने फिर दो पाइंट लेकर गेम को 7-7 से बराबरी पर पहुंचाया।  
* सिंधु ने लगातार दो पाइंट लेकर गेम में फिर बराबरी की। 
* आकुहारा ने सिंधु पर बनाई  5-3 से बढ़त। 
* आकुहारा ने लगातार तीन पाइंट लेकर दूसरे गेम में की 3-3 से बराबरी। 
* बड़े मैच का दबाव जापानी खिलाड़ी पर हावी।  
* दूसरे गेम में भी सिंधु ने लगातार दो पाइंट लेकर शुरुआती बढ़त ली। 
* सिंधु ने पहला गेम जीता, पदक की ओर बढ़े कदम।
* पहले गेम में स्कोर 21-19 से सिंधु के पक्ष में। 
*  जापानी खिलाड़ी दो बेहतरीन पाइंट लिए लेकिन सिंधु ने एक पाइंट लेकर स्कोर 17-19 किया। 
* वापसी का भरसक प्रयास कर रही हैं जापानी खलाड़ी। सिंधु 14-12 से आगे।   
* लंबी रैलियों में लगातार पाइंट ले रही है सिंधु। बढ़त को 11-6 किया।   
* सिंधु का शानदार खेल जारी, पहले गेम में 8-6 से आगे।   
* ओकुहारा ने लगातार दो पाइंट लेकर सिंधु की बढ़त को कम किया। 
* सिंधु पहले गेम में 4-1 से आगे। 
* सिंधु की रैंकिंग 10 है। वहीं नोजोमी नंबर 6 की खिलाड़ी हैं।
* रियो ओलंपिक में सिंधु का सफर शानदार रहा है वो सेमीफाइनल तक कोई मैच नहीं हारी हैं।
* उल्लेखनीय है कि पीवी सिंधु ने 2012 में यूथ अंडर-19 प्रतियोगिता के फाइनल में ओकुहारा को पटखनी दी थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैदराबाद में अस्पताल में भर्ती हैं साइना नेहवाल