रियो डि जेनेरियो। भारतीय पुरुष भारोत्तोलक शिवालिंगम सतीश कुमार ने रियो ओलंपिक की 77 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में बुधवार को खासा निराश किया और पदक राउंड से बाहर हो गए।
सतीश एलिमिनेशन राउंड में ही बाहर हो गए और फाइनल में नहीं पहुंच पाए। सतीश ने कुल 329 किग्रा वजन उठाया जो उनके ग्रुप में 346 किग्रा की सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट के आसपास भी नहीं था।
भारतीय भारोत्तोलक ने स्नैच में पहले प्रयास में 143 किग्रा और दूसरे प्रयास में 148 किग्रा वजन उठाया लेकिन वह आखिरी लिफ्ट में 153 किग्रा वजन नहीं उठा सके। क्लीन एंड जर्क में सतीश ने पहले प्रयास में 176 ग्राम और दूसरे प्रयास में 181 किग्रा वजन उठाया। तीसरे प्रयास में वह 186 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे और मुकाबले से बाहर हो गए।
सतीश अपने ग्रुप-बी में चौथे स्थान पर रहे। सतीश के बाहर होने के साथ रियो ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारतीय चुनौती बिना कोई उम्मीद जगाए समाप्त हो गई। इससे पहले महिला भारोत्तोलक मीराबाई सेखोम चानू ने 48 किग्रा वजन वर्ग में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। (वार्ता)