रियो डि जेनेरियो। अमेरिका के ट्रैक स्पर्धाओं में दबदबे को भेदते हुए जमैका के उमर मैकलियोड ने रियो में पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ जीतने के साथ अपने देश को इस स्पर्धा का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिला दिया।
रियो की 110 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में 22 वर्षीय जमैका के खिलाड़ी ने 13.05 सेकंड का समय लेकर खिताब अपने नाम किया। इस स्पर्धा में हमेशा से अमेरिका का दबदबा माना जाता रहा है लेकिन इस बार अमेरिकी एथलीट पोडियम पर ही जगह नहीं बना सके।
स्पेन के क्यूबा में जन्मे ओरलैंडो ओर्टेगा ने 13.17 सेकंड का समय लेकर रजत पदक और फ्रांस के दिमित्रि बास्कू ने 13.24 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस वर्ष 13 सेकंड से कम का समय निकालने वाले उमर रियो में हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन वे इसके बावजूद स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे। कनाडा के मार्क मैककॉय के 1992 बार्सिलोना ओलंपिक में 13.12 सेकंड के साथ स्वर्ण जीतने के बाद यह इस स्पर्धा का ओलंपिक में सबसे धीमा समय भी रहा।
इस वर्ष वर्ल्ड इंडोर 60 मीटर का खिताब जीतने वाले जमैकन धावक ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 1 साल में ही ओलंपिक चैंपियन और विश्व चैंपियन बन जाऊंगा। बाधा दौड़ आपके व्यक्तित्व पर निर्भर करती है। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और जीत दर्ज की जिस पर मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। (वार्ता)