रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक में गोल्फ मुकाबलों में शुरुआती दो राउंड में शानदार प्रदर्शन कर उम्मीदें जगाने वालीं युवा खिलाड़ी अदिति अशोक अंतिम दो राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन कर पदक होड़ से काफी दूर रह गईं।
18 वर्षीय अदिति अपने दो राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद संयुक्त सातवें स्थान पर संतोषजनक स्थिति में थीं जिसके बाद उनसे पदक उम्मीद काफी बढ़ गई थी लेकिन वे तीसरे राउंड में लय से भटक गईं और आठ ओवर 79 का खराब कार्ड खेल बैठीं। अदिति तीसरे राउंड के बाद संयुक्त 31वें स्थान पर खिसक गईं। शनिवार को चौथे और आखिरी राउंड में अदिति ने पांच ओवर 76 का एक और खराब कार्ड खेला।
अदिति का चार राउंड का कुल स्कोर सात ओवर 291 रहा। चौथा राउंड अभी जारी है लेकिन अदिति की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं। इससे पहले भारत के दो पुरुष गोल्फरों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। शिव शंकर प्रसाद चौरसिया संयुक्त 50वें और देश के शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी 57वें स्थान पर रहे। (वार्ता)