Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रियो ओलंपिक 2016 की 10 खास बातें

हमें फॉलो करें रियो ओलंपिक 2016 की 10 खास बातें
खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए 206 देशों के खिलाडी ब्राजील पहुंच चुके हैं। 28 खेल और अरबों की जनता बनेगी दर्शक। रशियन डोपिंग स्कैंडल, जिका वायरस, रियो में सुरक्षा, मैनेजमेंट और स्थान सभी बना रहे हैं खबरें। 

 
रियो ओलंपिक को लेकर बन चुका है जबरदस्त माहौल। ऐसे में आप जरूर जानना चाहेंगे ओलंपिक से जुड़ी ये 10 बातें। जो कर देंगी आपको रोमांचित। 
 
1. ओलंपिक गेम्स में दुनिया के करीब 200 देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। 
 
2. ओलंपिक गेम्स का आयोजन प्राचीन ओलंपिक गेम्स पर आधारित है। यह गेम्स ओलंपिया (ग्रीस) में आठवीं शताब्दी बीसी से चौथी शताब्दी एडी के बीच आयोजित हुए। 
 
3. ओलंपिक गेम्स में बीसवीं और इक्कीसवीं शताब्दी के दौरान बहुत से बदलाव आए। इन बदलावों के अंतर्गत ओलंपिक गेम्स में आइस, विंटर स्पोर्ट्स, पैरालंपिक गेम्स (अपाहिज लोगों के लिए) और यूथ ओलंपिक गेम्स फॉर टीनेजर आयोजित किए जाने लगे। 
 
4. वर्ल्डवार के चलते 1916, 1940 और 1944 में ओलंपिक गेम्स कैंसल हो गए थे। 
 
5. कोल्ड वार के चलते 1980 और 1984 में ओलंपिक गेम्स का बड़े पैमाने पर बॉयकॉट हुआ। 
 
अगले पेज पर किस देवता के उत्सव के तौर पर शुरू हुआ था ओलंपिक... 

6. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ओलंपिक गेम्स के आयोजन के लिए जगह चुनती है। यही कमेटी ओलंपिक के लिए धन और गेम्स का निर्धारण करती है। 
 
7. ओलंपिक गेम्स इतना बड़ा आयोजन है कि विश्व के लगभग हर देश से खिलाड़ी इसमें शामिल होते हैं। 
 
8. ओलंपिक के बड़े आयोजन बन जाने के कारण इसे कई तरह के चैलेंज, विवादों और चुनौतियों से जूझना पड़ता है। इनमें बॉयकॉट्स, डोपिंग, रिश्वत और आतंकी हमले शामिल हैं।
 
9. प्राचीन ओलंपिक गेम्स धार्मिक आयोजन थे और हर चार साल में यह उत्सव ज्यूस (गॉड) के क्षेत्र ओलंपिया (ग्रीस) में आयोजित किया जाता था। 
 
10. प्राचीन ओलंपिक गेम्स में कई शहर, राज्यों और प्राचीन ग्रीस की कई सल्तनतें शामिल होती थीं।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों को कठिन ड्रॉ