Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीवी सिंधु के आने पर भव्य स्वागत के लिए तैयार तेलंगाना

हमें फॉलो करें पीवी सिंधु के आने पर भव्य स्वागत के लिए तैयार तेलंगाना
, रविवार, 21 अगस्त 2016 (20:26 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना राज्य सरकार ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु के आगमन पर भव्य स्वागत के लिए तैयार है जो सोमवार सुबह ब्राजील से यहां पहुंचेंगी।
सिंधु यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगी जिसके बाद उनका भव्य स्वागत होगा, फिर उन्हें एक रैली में गाचीबावली स्टेडियम तक खुली जीप में ले जाएगा। यहीं इस शीर्ष शटलर को सम्मानित किया जाएगा।
 
सैकड़ों प्रशसंकों के हवाईअड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस भव्य स्वागत की अगुवाई करेंगे और इस संबंध में सारे जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं।
 
सिंधु को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कहा, 22 अगस्त को शहर में उनके यहां पहुंचने के बाद एक भव्य स्वागत किया जाएगा। 
 
तेलंगाना सरकार ने कल सिंधु के लिए पांच करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी और उन्हें गाचीबाउली में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के निकट 1000 वर्ग गज का प्लाट भी दिया जाएगा। अगर वे इच्छुक हों तो उनके उचित सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरसिंह मामले में 'खेल पंचाट' ने कोई विकल्प ही नहीं छोड़ा : बृजभूषण