Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुनील गावस्कर ने देखा कमेंट्री बॉक्स में पीवी सिंधू का मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rio Olympics 2016
, रविवार, 21 अगस्त 2016 (19:05 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। यूं तो भारत में क्रिकेट का ही जलवा रहता है, लेकिन रियो ओलंपिक में पीवी सिंधू के ऐतिहासिक प्रदर्शन का आलम यह रहा कि महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज में कमेंट्री बॉक्स में बैठकर सिंधू का मैच देखते रहे।  
      
यह वाक्या वेस्टइंडीज का है, जहां इस समय भारतीय टीम मेजबान देश के साथ चौथा और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेल रही है। लिटिल मास्टर गावस्कर इस मुकाबले में कमेंट्री कर रहे हैं। बैडमिंटन स्टार सिंधू के फाइनल मुकाबले पर पूरे विश्वभर के भारतीयों की नजरें लगी हुईं थीं और गावस्कर भी इससे अछूते नहीं रहे। 
      
भारत-वेस्टइंडीज मैच के दूसरे दिन वर्षा के कारण खेल शुरू नहीं हो पाया था और इसी दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद गावस्कर ने मौका निकाला और अपने लैपटॉप पर सिंधू का स्वर्ण पदक मुकाबला देखने में जुट गए। मैच देखते हुए उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे बड़ी तन्मयता के साथ सिंधू का मुकाबला देख रहे हैं। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीवी सिंधु के स्वागत के लिए 'सिंधुमय' हुआ हैदराबाद