साइना नेहवाल ने सिंधु को क्यों नहीं कहा ऑल दि बेस्ट?
पीवी सिंधु ने रियो ओलिंपिक में बेहतरीन खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल की आशा जगाई है। सिंधु पर देशभर से शुभकामनाओं की बारिश हो रही है। लेकिन क्या सिंधु की सीनियर खिलाड़ी और भारतीय बेडमिंटन का बड़ा नाम, साइना नेहवाल ने उन्हें इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले शुभकामनाएं दी हैं?
जहां सोशल मीडिया पर सिंधु की सफलता के लिए उन्हें चौतरफा बधाईयां मिलीं, वहीं उनके गोल्ड मेडल जीतने की कामना से भी संदेश भरे रहे लेकिन साइना का शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक इस तरह का कोई संदेश सिंधु तक सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं पहुंचा।
साइना नेहवाल रियो ओलंपिक में कोई मेडल देश के लिए न जीत सकीं बावजूद इसके की सभी देशवासियों का मानना है कि वे जी जान से खेलीं। वह फिलहाल घुटने का इलाज हैदराबाद में करा रही हैं।
पीवी सिंधु की रियो में बड़ी सफलता से अतिउत्साहित एक प्रशंसक ने साइना नेहवाल के प्रयासों को भुलाते हुए उन्हें ये कह दिया कि उनका समय समाप्त हो गया है। उन्हें अपना बोरिया बिस्तर बांध लेना चाहिए।
इस पर ऊंचे स्तर की खेल भावना दिखाते हुए साइना ने उत्तर दिया कि बिल्कुल सिंधु जबरदस्त खेल दिखा रही हैं। देश के लिए यह बहुत अच्छा है।
इसके बाद उस प्रशंसक को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने साइना से माफी मांगते हुए फिर ट्वीट की कि उनसे गलती हुई है। वे हमेशा से साइना के फैन हैं और हमेशा रहेंगे। वे अपने शब्द वापस लेते हैं।
इसके बाद इस फैन को माफ करते हुए साइना ने लिखा कि कोई बात नहीं और इस फैन को लाइफ के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
अगला लेख