मुंबई। रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत बॉलीवुड स्टार सलमान खान प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी एक लाख एक हजार रुपए का चेक देंगे।
सलमान ने ट्वीट किया कि हमारे ओलंपिक खिलाड़ियों की सराहना के तौर पर मैं प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख एक हजार रूपए का चेक दूंगा।’ इससे पहले सलमान को सदभावना दूत बनाए जाने की आलोचना भी हुई थी। सलमान ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह से प्रयास करना चाहिए।
सलमान ने लिखा कि सरकार खेलों का काफी समर्थन कर रही है। हम सभी भी खेल राष्ट्र को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी ओर से प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कल के चैम्पियन तराशने के लिए ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) के काम की सराहना करता हूं। (वार्ता)