कोई शब्द नहीं है मेरे पास जो तुम्हें बताए
कि तुम कितनी खास हो..
तुम कितनी सुंदर हो..
या मेरा प्यार तुम्हारे लिए क्या है...
इन सबको शब्दों में व्यक्त करना..
परिभाषित करना..
आँकना..
उनको कम करना होगा
क्योंकि इस बात की कोई सीमा नहीं है
तुम्हारी सुंदरता को शब्दों में बाँधना
कठिन है क्योंकि उसका कोई आदि अंत नहीं है..
तुम नहीं जानती तुम और तुम्हारा प्यार मेरे लिए क्या है..।